Mahila Avam Youth Utpidan Niwaran Manch
महिला एवं यूथ उत्पीड़न निवारण मंच ट्रस्ट की सामाजिक सेवा यात्रा मार्च 2020 में कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुई। इस कार्य की शुरुआत आदरणीय श्री अनिल बागड़ी जी के नेतृत्व में की गई, जिसमें लगातार चार महीनों तक प्रतिदिन लगभग 100 लोगों को स्वयं भोजन बनाकर खिलाया गया तथा लगभग 50 परिवारों को प्रतिदिन सूखा राशन हिसार की झुग्गी-झोपड़ियों एवं जरूरतमंद बस्तियों में वितरित किया गया। इस सेवा कार्य में समाजसेवी श्रीमती मंजू सहाड़वा जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन प्रयासों से प्रभावित होकर कुरुक्षेत्र के सांसद श्री नवीन जिंदल जी एवं हिसार नगर निगम के मेयर श्री गौतम सरदाना जी द्वारा टीम को सम्मानित किया गया। वर्ष 2014 से श्री सुशील गौतम जी द्वारा निरंतर समाजसेवा की जाती रही, जिसमें गांवों में खेलकूद प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, जरूरतमंदों के लिए रक्त की व्यवस्था तथा विकास कार्यों में सहयोग शामिल है। कोरोना महामारी के दौरान अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में जरूरतमंदों के लिए सक्रिय रूप से रक्त की व्यवस्था करवाई गई और एक अवसर पर केवल दो घंटे में 15 यूनिट रक्त एकत्र करने का कार्य भी किया गया। इन्हीं निरंतर सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर 4 नवंबर 2022 को महिला एवं यूथ उत्पीड़न निवारण मंच ट्रस्ट की स्थापना की गई। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बेटियों एवं युवाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण है। संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित करती है, विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी, कोचिंग और काउंसलिंग केंद्र खोलने का प्रयास करती है तथा महिलाओं व बेटियों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध प्रशासनिक स्तर पर सहायता प्रदान करती है। ट्रस्ट द्वारा बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए सेल्फ डिफेंस कैंप लगाए जाते हैं और मंदबुद्धि, बेसहारा तथा अनाथ महिलाओं व बेटियों को संरक्षण प्रदान किया जाता है।
संस्था जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें एवं स्टेशनरी वितरित करती है, कानूनी अधिकारों की जानकारी के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करती है और दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, बाल विवाह, नशा, जातिवाद व छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध अभियान चलाती है। गांव-गांव में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया जाता है तथा महिलाओं को सिलाई, ब्यूटी पार्लर जैसे स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाता है। महापुरुषों एवं शहीदों की जयंती मनाकर उनके विचारों का प्रचार किया जाता है और गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग प्रदान किया जाता है। ट्रस्ट द्वारा निर्धारित सभी उद्देश्यों पर निरंतर कार्य किया जाता है ताकि समाज में जागरूकता, सुरक्षा और समानता का वातावरण बन सके।
ट्रस्ट का कार्यालय गांव मंगाली सुरतिया, जिला हिसार, हरियाणा में स्थित है। संस्थापक श्री अनिल बागड़ी जी हैं, सचिव श्रीमती मंजू सहाड़वा जी, प्रधान श्री सुशील कुमार जी तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती रवीना जी हैं। यह संस्था पूरी निष्ठा से महिलाओं और युवाओं के अधिकारों की रक्षा और उनके उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रही

